40.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsDumkaदुमका - कोविड टीकाकरण को लेकर बैठक

दुमका – कोविड टीकाकरण को लेकर बैठक

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण को लेकर बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जल्द से जल्द अपने विभाग के कर्मियों का डिटेल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। ताकि उनका रजिस्ट्रेशन कर, टीकाकरण किया जाए। उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को निदेश दिया कि सहिया, पोषण सखी, सहायिका को टीकाकरण केंद्र आने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का भी डिटेल जिला को उपलब्ध कराया जाए,ताकि राज्य को भेजा जा सके।उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन ना लग जाए तब तक सावधानी बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जारी रखें। इसमें फेस मास्क लगाना अपने हाथों को साबुन से धोना या सनराइज करना और एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी बनाए रखना जरूरी है।इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत झा, डॉ रमेश, सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments