12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCorona Updatesदेवघर: स्वास्थ सहिया को कोरोना वैक्सीन लगाने के पांचवे दिन हुई मौत

देवघर: स्वास्थ सहिया को कोरोना वैक्सीन लगाने के पांचवे दिन हुई मौत

देवघर । जिले के देवीपुर प्रखंड के सीएचसी क्षेत्र में कार्यरत धोवना निवासी करीब 55 वर्षीय स्वास्थ सहिया जानकी देवी को 5 फरवरी को कोरोना वैक्सीन दिया गया था। जबकि 10 फरवरी को उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा बताया कि वैक्सीन लगने के बाद तबियत धीरे धीरे ज्यादा खराब होने लगी और अंत में बुधवार को मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद से बुखार और सीने में दर्द होने लगा। साथ ही कल और आज उल्टी भी की थी। इस बावत सीएचसी प्रभारी डॉ अवदेश कुमार सिंह ने बताया कि उसकी मौत हार्ड अटैक से हुई होगी। कोविडसील्ड वैक्सीन का दुष्प्रभाव सिर्फ आधे घंटे तक रहता है। परिजनों द्वारा बताये जा रहे लक्षणों से पता चलता है कि उसकी मौत हार्ड अटैक से हुई होगी। स्वास्थ्य सहिया की मौत की रिपोर्ट जिला भेजा जाएगा। बहरहाल घटना के बाद वरीय स्वास्थ टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे। जबकि मुखिया संजय यादव, पंचायत सचिव दिलीप राय व सहकर्मी स्वास्थ सहिया पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है।

Most Popular

Recent Comments