जन जागृति विकास मंच के द्वारा मिस्कार मुहल्ला वार्ड नंबर – 07 स्थित बाबा वीर कुंवर के प्रांगण मे जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि चिकित्सक सह समाजसेवी पतंजलि केशरी ने शिक्षा के बारे मे कहा कि हमलोग शिक्षा के बिना बेबस और लाचार समझते है मगर हमलोग बेबस और लाचार नही है जिस दिन हमलोग शिक्षित हो जाएगें। उसके बाद हमलोग को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता है उन्होंने कहा कि मंच के द्वारा जो निःशुल्क शिक्षा बच्चो को दिया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। महिलाओ के बारे मे उन्होंने कहा कि देश मे शिक्षा का अलख और पढ़ाने का कार्य सर्वप्रथम महिला ने ही किया था। विशिष्ट अतिथि ब्लड डोनेशन चैयरमेन सह समाजसेवी कृत्यानंद श्रीवास्तव ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है उस समय मे मिस्कार मुहल्ला के लोगो ने अवसर को ढूँढा और आज हमसब के बीच मे यह अवसर जन जागृति विकास मंच के रूप मे सामने है।जो बहुत ही खुशी की बात है वार्ड नंबर – 07 के वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद ने कहा कि मिस्कार मुहल्ला गंदगी बस्ती होने के कारण भी यहाँ के युवा लोग इतनी अच्छा काम कर रहे है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है। समाजसेवी अब्दुल मनान सर ने नारी के बारे मे अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी वह शक्ति है। जिसके बिना सभी कार्य अधूरा है हमारे भारतीय संस्कृति मे तो नारी को माता,देवी का दर्जा दिया जाता है। मंच के अध्यक्ष सुगंध कुमार बघेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे महिला को भी आगे लाने के लिए मंच के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। अगर महिला लोग शिक्षित होने के लिए तैयार हो,तो महिलाओं के लिए भी निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य भी मंच के द्वारा किया जाएगा। युवा भाजपा नेता चंदन जायसवाल ने मंच की सराहना करते हुए कहा कि मंच के द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है कार्यक्रम का संचालन मंच के संरक्षक अनिरुद्ध शरण ने की। एव धन्यवाद ज्ञापन मंच के सचिव बादल कुमार ने की। इस कार्यक्रम मे मंच के कोषाध्यक्ष छोटू बघेल, उपाध्यक्ष आकाश कुमार एव विकास कुमार, सहसचिव आर्यन कुमार, स्वागत सचिव जय कुमार, स्वागत सह सचिव भोलु कुमार, शिक्षा सचिव अभिषेक कुमार, शिक्षा सह सचिव अंकित कुमार, स्वच्छता सचिव विकास कुमार, स्वच्छता सह सचिव कंचन कुमार, सांस्कृतिक सह सचिव गंगा कुमार, व रोहन कुमार, मंच के संरक्षक नकछेदी बघेल, राजन बघेल, अखिलेश राम, सक्रिय सदस्य दिपू पटेल, जयप्रकाश कुमार, विशाल कुमार, शांतनु केशरी, एव सोनू कुमार, रंजीत कुमार, नवीन प्रसाद , सुनील प्रसाद, श्रवण राम, रानी देवी, प्रभा देवी, सविता देवी इत्यादि बड़ी संख्या मे महिला एव पुरुष उपस्थित थे।