देवघर। कांग्रेस की ओर से किसानों के समर्थन में कल शनिवार को पदयात्रा निकाली जाएगी । जो कृषि कानून 2020 के खिलाफ और देश की राजधानी दिल्ली के सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में देवघर सारवां मुख्य सड़क स्थित बलियाचौकी से वीर कुंवर सिंह चौक देवघर तक यह पदयात्रा चलेगी। पदयात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय करेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख एवं पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव भाग लेंगें। जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले में इन काले कानून के विरोध में और अन्नदाता किसानों आंदोलन के समर्थन में कई कार्यक्रम एवं धरना-प्रदर्शन किए गए जो पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलीभूत हुआ। हाल ही में इस आंदोलन के तहत देवघर जिला का ट्रैक्टर रैली भी ऐतिहासिक बना। उसी तरह यह पदयात्रा भी पूर्णरूपेण सफल बनाने के लिए देवघर जिले के सभी प्रखंड एवं नगर से पार्टी के नेता,कार्यकर्ता एवं समर्थक क्षेत्र के मजदूर किसान भाइयों के साथ भारी संख्या में भाग लेंगें। यह पदयात्रा सुबह 10:30 बजे से निकलेगी जो पांडे मैड़, कुंडा मोड़, प्राइवेट बस स्टैंड, बजरंगी चौक एवं टावर चौक होते हुए वीर कूंवर सिंह चौक तक पहुंचेगी और वहाँ पदयात्रा का समापन किया जाएगा। पदयात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। झंडा तथा फ्लेक्स जगह-जगह पर लगा दिए गए हैं।