रामगढ़: शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में कृषि मेला सह प्रादर्श प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार श्री बादल पत्रलेख, माननीय विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र श्रीमती ममता देवी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं माननीय विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र द्वारा रामगढ़ एवं चितरपुर प्रखंड के किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान किसानों द्वारा अलग-अलग फसलों के प्रदर्शनी को देखते हुए माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक ने किसानों के साथ कृषि संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।कार्यक्रम के दौरान किसानों तथा अन्य अतिथियों को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य है कि जो किसान नई तकनीक तथा अपने कृषि कार्यों में बदलाव लाकर बड़े स्तर पर मुनाफा कमा रहे हैं उनसे प्रेरणा लेकर अन्य किसान भी प्रेरित हों और बेहतर आय प्राप्त करें। आज यहां विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं आप सभी किसान भाइयों को अगर कृषि कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप वहां जाकर अपनी परेशानी बताएं प्रशासन द्वारा आपको कृषि संबंधित सभी तरह के कार्यों में पूर्ण रुप से सहयोग किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 चुनौतियों भरा साल था, भारत सहित कई देशों में कोरोना महामारी ने काफी नुकसान पहुंचाया। इसके बावजूद सरकार के दृढ़ संकल्प के कारण सरकार ने आप किसान भाइयों के दर्द को समझा और मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना को लागू किया।इसका उद्देश्य आप सभी किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग करना तथा कृषि के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आए दिन हम कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ मॉडल की बात सुनते हैं। इसे समझने के लिए मैं स्वयं छत्तीसगढ़ गया वहां के कृषि मंत्री तथा अधिकारियों से वार्तालाप करने के उपरांत झारखंड सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मॉडल के तर्ज पर झारखंड में भी किसानों को लाभ देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा लगभग 9600