12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsHazaribaghबड़कागांव के निजी विद्यालय संघ ने विधायक अम्बा प्रसाद जी को स्कूल...

बड़कागांव के निजी विद्यालय संघ ने विधायक अम्बा प्रसाद जी को स्कूल खोलने को लेकर सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग – बड़कागांव प्रखंड के निजी विद्यालय संघ ने विधायक अम्बा प्रसाद जी को स्कूल खोलने के लिए सौपा ज्ञापन । जिसमे निजी विद्यालय संघ ने ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड-19 से प्रभावित होकर पिछले 11 महीनों से विद्यालय का संचालन बाधित है। जिससे निजी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का भुखमरी स्थित उतपन हो गई हैं। विद्यालय के कर्मचारियों के समक्ष आत्महत्या करने का स्थिति हो रही है। वहीं कई स्कूलों के बसों को फैनआंसर के द्वारा किस्ती नही जमा नही करने पर खींच कर ले जाया जा रहा है। प्रखंड में कई विद्यालय किराए के बिल्डिंग पर चलाया जाता है जो किराया नहीं देने पर मकान मालिकों के द्वारा विद्यालय को बंद कर दिया गया है।काफी संख्या में प्रशिक्षित और कर्मचारी बेरोजगार हो गए है। वहीं विगत 11 महीनों से विद्यालय बंद रहने के कारन बच्चों के पढाई लिखाई सब बन्द हो गया है।#ज्ञापन में मुख्य रूप से निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष संदीप कुशवाहा, सचिव मोहम्मद इब्राहिम कोषाध्यक्ष भूनंदन प्रसाद, आनंद राज, मुकुटधारी कुमार, गुलेश्वर साव, तारकेश्वर कुमार,निर्मल महतो, मुकेश कुमार,संतोष राम, धनेश्वर प्रसाद,रमेश साव,राजेश टेट,सिकंदर सोनी, विनोद कुमार,संतोष कुमार, सगीर अहमद,संदीप विश्वकर्मा, विनोद कुमार, रेवा राम पासवान,ओंकार मिश्रा सहित अन्य निजी विद्यालय संघ के सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन था।

Most Popular

Recent Comments