12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeSportमदगी टीम को हरा कर सिकनी की टीम सेमीफाइनल में पहुँचा

मदगी टीम को हरा कर सिकनी की टीम सेमीफाइनल में पहुँचा

दुलमी:-दुलमी प्रखंड के आर एन सी ग्राउंड में चल रहे स्व रिझुनाथ चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के पहला मैच सीएल सिकनी बनाम कोबरा इलेवन मदगी के बीच खेला गया जिसमें सिकनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।इन्होंने 12 ओवरों में 121 रन का लक्ष्य दिया।वही जवाबी पारी खेलने उतरी मदगी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट गवाकर सिर्फ 59 रन ही बना पाये। इस तरह सिकनी की टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी।।इस मैच में जबरजस्त प्रदर्शन करने वाले सिकनी की टीम के छत्रु महतो को मैन ऑफ द मैच दिया गया।इससे पूर्व मैच का शुभ उद्घाटनकर्ता उसरा पंचायत मुखिया शैलेश चौधरी जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को मारकर इस मैच को शुभारंभ किया।इस मैच का लुफ्त उठाने में रामगढ़ जिप अध्यक्ष व कमिटी के संजोजक ब्रहमदेव महतो जी उपस्थित थे।मौके पर उपप्रमुख रिझु महतो,सिरु पंचायत मुखिया हरिबंश महतो,जिला सह सचिव राजकिशोर महतो,कमिटी संजोजक अनिल इगनेश,संरक्षक पंकज कुमार,सचिव रामबृक्ष महतो, चिकित्सक बासु महतो,कोषाध्यक्ष दीपेन टाइगर,मैच रेफरी संजीव राजा,अंपायर आकाश कुमार, बादल कुमार,कमेंटर मनेश्वर कुमार, कैलाश महतो,सीडी महतो,जीवनाथ महतो,तुलसी महतो,चिरंजीवी कुमार,राहुल आयान, बिकाश कुमार,आदि कई गण्यमान्य व कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments