12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - साइबर अपराध के आरोप में देवघर पुलिस ने किया 12...

देवघर – साइबर अपराध के आरोप में देवघर पुलिस ने किया 12 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार

देवघर। साइबर अपराध को खात्मे को लेकर एसपी के द्वारा चलाये जा रहे इस मुहीम में साइबर पुलिस के द्वारा धर पकड़ जारी है । पुलिस कप्तान अशिवनी कुमार सिन्हा के देवघर जिले का भार ग्रहण करने के बाद और जोर सोर से साइबर अपराध के रोकने का मुहीम जारी है । इसी क्रम में बीती रात पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सुचना के आधार पर देवघर साइबर थाना की पुलिस ने चार थाना क्षेत्रो में छापेमारी कर कूल 12 साइबर आरोपियों को गिरप्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 33 मोबाइल, 56 सिम कार्ड , 07 एटीएम कार्ड , 14 पासबुक, 01 दोपहिया वाहन, 01 लैपटॉप,01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस सहित 85,750 रुपये नकद बरामद किया हैं। एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी कि इन क्षेत्रो में साइबर आरोपी फिर सक्रीय हो गये है। सुचना पर श्री सिन्हा ने साइबर डीएसपी नेहा बाला की अगुवाई में छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्दश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला , हेड क्वाटर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा , साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी थाना प्रभारी कलीम अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ छापेंमारी कर करों थाना क्षेत्र के कोलडीह गांव , देवीपुर थाना क्षेत्र के बंसबरिया गांव, कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव, तथा जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह व डुमरागादी गांव में छापेमारी कर कूल 12 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि ये लोग विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर लोगो को केवाईसी अपडेट के नाम पर उसके मोबाइल पर फोन कर बैंक की सारी जानकारी हासिल कर लोगो के खाते में रखे रकम को मिनटों में खाली कर देते है। इतना ही नहीं ये लोग गूगल सर्च टेबल पर विभिन्न इलेक्ट्रोनिक एप्प के साईट पर जाकर उसमे भी अपना मोबाइल नंबर को ग्राहक अधिकारी के नंबर के जगह डाल देते है । जब कोई ग्राहक उस नंबर को ग्राहक सेवा अधिकारी का नंबर समझ कर उस नंबर को डायल कर देते है और उसके झांसे में आकर उससे सभी जानकारी आधार नंबर आदि को साझा कर देते है। और उसके लिंक्ड खाते को मिनटों में साफ़ कर देते है। एसपी ने यह भी बताया कि इतने संख्या में हो रही साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी में पुलिस को पब्लिक का सपोर्ट मिल रहा हैं। हर दिन पुलिस को तीस से चालीस साइबरों की सूचना मिल रही हैं पुलिस उसका सत्यापन कर साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही हैं। गिरफ्तार साइबर आरोपियों की आपराधिक इतिहास के बारे में श्री सिन्हा ने बताया कि मुन्ना मंडल का आपराधिक इतिहास हैं वह पूर्व में साइबर अपराध के आरोप में साइबर थाना कांड संख्या2 03/2020 में जेल भेजा जा चुका हैं और अभी वह बेल पर हैं।*किस किस की हुई हैं गिरफ्तारी* गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से सूरज कुमार, बिरेन मंडल, विकास कुमार, सुखदेव मंडल, प्रमोद कुमार दास, कपिलदेव दास, श्रवण कुमार, गुड्डू मंडल, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार राय मुन्ना मंडल व अजित चौधरी शामिल हैं। जिसमे सूरज कुमार कोलडीह निवासी के घर से एक जिंदा कारतूस सहित एक देशी कट्टा बरामद किया हैं। साथ ही प्रवीण कुमार राय के पास से मोटरसाइकिल बरामद किया हैं। कट्टा बरामद होने से पुलिस सक्ते में आ गई हैं। उससे पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को अंदेशा हैं कि कही और भी जघनन अपराध में सलिप्त तो नही हैं। इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि अभी जांच चल रही हैं। जल्द इस बारे में पुलिस को पता चलेगी। फ़िलहाल पूछताछ की जा रही हैं।

Most Popular

Recent Comments