प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय कुमार रजक ने मंगलवार को गोला प्रखंड अंतर्गत बंदा पंचायत का दौरा कर विभिन्न योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों का जायजा लिया।निरक्षण के दौरान सबसे पूर्व श्री रजक ने बंदा पंचायत में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अंबेडकर आवास आदि के तहत हुए कार्यों की भी समीक्षा की।मौके पर उन्होंने मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की समीक्षा करते हुए मनरेगा के अंतर्गत आने वाली 7 पंजियों की जांच की। इस दौरान उन्होंने पंचायत सेवक, बीपीओ, ग्राम रोजगार सेवक को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।श्री रजक ने बंदा पंचायत अंतर्गत बने जलमीनार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलमीनार की क्षति-पूर्ति करने एवं उसे सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।