12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsHazaribaghशारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय समय पर रक्तदान करनी चाहिए:...

शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय समय पर रक्तदान करनी चाहिए: डॉ अनिल कुमार

बरही ( हजारीबाग): अनुमंडल पत्रकार एकता मंच (अपेम) ट्रस्ट की ओर से उत्सव वाटिका बरही में ब्लड डोनेशन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति एवं संचालन दयानंद चौरसिया एवं सुनील कुमार ने किया। कार्यकम का शुभारंभ पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिको को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुए किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि चीफ एडवाइजर डॉ अनिल कुमार, मुख्य संरक्षक कपिल केशरी, सुनील मिश्रा, आईपी भारती, कोडरमा सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, संरक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, शिव शंकर लाल, दीपक पाठक, उमेश ठाकुर, आजपता जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। मौके पर 110 लोगों के बीच ब्लड डोनर आई कार्ड का वितरण किया गया। 40 वैसे लोगों का ब्लड ग्रुप का चेकप किया गया। जिन्हें अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी नही थी।मौके पर रोहित सिंह एवं उमेश ठाकुर ने रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी के साथ अपना अनुभव शेयर की। डॉ अनिल कुमार ने कहा कि शारीरिक एवम मानसिक विकास के लिए समय समय पर रक्तदान करनी चाहिए। वही डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि 120 दिनों के बाद प्रत्येक व्यक्ति का खून पेशाब के सहारे शरीर से निकल जाता है। फिर नए सिरे से खून बनता है। इसलिए रक्तदान करने से काफी लाभ होगा। डॉ प्रकाश ज्ञानी ने रक्तदान को लेकर वयाप्त भ्रांतियों को दूर किया। मौके पर गौरियाकर्मा पंचायत के रामचंद्र यादव, चंदवारा प्रखंड के कृष्णा यादव को संरक्षक बनाया गया। वही कुण्डवा के रामचंद्र यादव को एडवाइजर बनाया गया। साथ ही हाइकोर्ट झारखंड के अधिवक्ता रणधीर चंद्रा एवम दिल्ली हाइकोर्ट के अधिवक्ता रितेश कुमार को लीगल एडवाइजर बनाया गया। सभी मनोनयन पत्र के साथ साथ स्वागत किया गया। सभी पत्रकारों एवं संरक्षकों का पारिवारिक पत्रक भी भरवाया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने सामूहिक भोज का भी आनंद उठाया। मौके पर मुख्य सलाहकार डॉ अनिल कुमार, मुख्य संरक्षक कपिल प्रसाद केशरी, उपाध्यक्ष रियाज खान, संरक्षक आई पी भारती, उमेश कुमार, दीपक पाठक, सदस्य रितेश कुमार, राकेश रोशन, अनुज यादव, रामशेवक राणा, परमानंद पांडे, ईश्वर यादव, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, अजित कुमार, विक्रम कुमार, राज आर्यन उर्फ छोटी, नंदकिशोर कुमार, ओमप्रकाश कुमार, संतोष कुमार, शिक्षक अरुण कुमार अयोध्या कुमार, सुबोध कुमार, सोनू पंडित, पापु केशरी, प्रख्यात कुमार, विकास कुमार विश्वास, मुन्ना यादव, पिंटू यादव सहित सौकड़ों लोग मौजूद थे।।

Most Popular

Recent Comments