कार्यक्रम में उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों ने पार्क में लगे घास को काटा एवं पार्क में टहलने के लिए बनाए गए सड़कों से झाड़ियां साफ की इस दौरान सभी ने पूरे पार्क क्षेत्र में झाड़ू लगाया।इस दौरान उपायुक्त ने कटीली झाड़ियों की साफ-सफाई के बाद पूरे पार्क का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने विद्युतीकरण का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को विद्युतीकरण की पूरी सुविधा मुहाल कराने का निर्देश दिया। वहीं अन्य संबंधित पदाधिकारी को पार्क के रख रखाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पानी के अभाव में सूखे हुए घांस एवं पौधों की रक्षा के लिए पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।स्वच्छता कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य है कि लोग जागरूक हो एवं अपने आसपास साफ सफाई रखें। सरकार एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए किसी भी सामाजिक स्थल को की सफाई की जिम्मेदारी लेते हुए आम नागरिक उसे साफ रखना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें। उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे तथा अपने आसपास गंदगी जमा नही होगा। ऐसे में निश्चय ही आने वाले दिनों में हम एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकेंगे।