जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पूड़ीहंसा पंचायत के घासीयाडीह निवासी प्रदीप कुमार मंडल को गंभीर बीमारी होने के कारण उन्हें अच्छे इलाज के लिए माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के निर्देशानुसार विगत दिनों संजीव सेना के सदस्य सनत मंडल एवं विप्लव मंडल जी ने खुद जा कर टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया और उनकी इलाज चल रही थी पर दिनांक 13/02/2021 को टीएमएच में इलाज के दौरान उनका मृत्यु हो गया। इलाज के दौरान कुल बिल-1,57,205 रुपया हो गया था । किसी तरह इधर-उधर से जुगाड़ करके उनका परिजन 19,000 दे पाए थे, आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण बकाया राशि 1,38,205 देने में असमर्थ थे, इसलिए परिजनों को शव नहीं मिल पा रही थी इसकी सूचना पोटका विधानसभा के लोकप्रिय विधायक #श्री_संजीव_सरदार जी को दिया गया विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से बात करके बकाया बिल 1,38,205 रू माफ कराएं, एवं परिजनों को शव सौंपा गया । विधायक जी ने कहा मृतक परिवार के साथ हमेशा उनके दुख सुख में खड़े रहेंगे
