पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार द्वारा दुमका परिसदन में जल जीवन मिशन योजना का जिला स्तरीय समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत सचिव महोदय द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी ग्रामीणों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही गंगा नदी का शुद्ध जल दुमका जिले के प्रखंड गोपीकांदर, काठीकुंड शिकारीपाड़ा, रामगढ़ तथा सरैयाहाट पहुंचाने हेतु योजना पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, मुख्य अभियंता रामपरवेश सिंह, अधीक्षण अभियंता वृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी तथा जिला समन्वयक वीरभद्र नटराज तथा सहायक अभियंता और कनीय अभियंता उपस्थित थे।