18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDumkaदुमका - 32वां सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन

दुमका – 32वां सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा,अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो एवं एएसपी आर सी मिश्रा थे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि हर वर्ष लगभग 2 लाख से अधिक लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं।अपने पीछे परिवार को रोने के लिए छोड़ जाते हैं। इसमें अधिक युवा वर्ग के लोग होते हैं। लोगों को यातायात के नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करना चाहिए। अपने साथ साथ परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए। वाहन चलाते समय सीटबेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। यह केवल एक माह में ही लोगों जागरूक नहीं कर सकते, इसके लिए हमे निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमसभी को प्राथमिक उपचार की भी जानकारी भी होनी चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को हम जरूरत अनुसार प्राथमिक उपचार दे सके। अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप किसी को यातायात के नियमों की अवहेलना करते देखते हैं तो उन्हें अवश्य रोके। इससे हम बहुत हद तक सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। जीवन अनमोल है इसे लापरवाही से सड़क दुर्घटना में नही गवाईये। हमेशा बाइक चलाते समय हेलमेट एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला परिवहन विभाग से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया और कहा सड़क सुरक्षा माह का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया गया। सड़क सुरक्षा समिति के सार्थक प्रयास से जिले के लोगो में यातायात के नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी गई। एएसपी आर सी मिश्रा ने कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन कर या क्रोध में वाहन कभी नही चलाए। 18 बर्ष के कम उम्र के व्यक्ति वाहन नही चलाए। हमेशा सड़क पर यातायात नियमों का पालन करे। अपने वाहन का फिटनेस सही रखे। सुरक्षित वाहन चलाने के लिए समय समय पर अपने नेत्र एवं रक्तचाप का जाँच कराते रहे। ओवर लोडिंग या ओवर टेकिंग कभी नही करे।सड़क सुरक्षा माह में सक्रिय सहयोग के लिए समापन समारोह में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मुस्ताक अली खोखन दा, अमिता रक्षित, कैप्टेन दिलीप कुमार झा,प्रदीप्तो मुखर्जी, मनोज कुमार घोष, अमरेन्द्र सुमन, सुरेश प्रसाद साह, विजय कुमार दूबे, रमण कुमार वर्मा, क्रांतिकिशोर, नीलकंठ झा, कैप्टेन सुमिता सिंह, नवलकिशोर झा, अपरेश कुमार, जोशेफ बास्की, श्यामदेव हेम्ब्रम एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने वाले डॉ0 रूपम कुमारी, आनन्द कुमार झा एवं रोदोशी मुखर्जी को, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य राज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सुजीत बास्की एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आर्या भारती, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्वाति राज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आँचल कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्रेष्ठ केशरी जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भवानी प्रिया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उन्नति प्रिया एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दीप्ति प्रिया को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सड़क सुरक्षा कोषांग के त्रिलोकी नाथ मिश्रा, क्रांतिकिशोर, प्रमोद मंडल, सुमन कुमार झा, शत्रुघ्न कुमार, राकेश रोशन, संदीप कुमार एवं वीरेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Most Popular

Recent Comments