18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDumkaदुमका - मसलिया प्रखंड में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

दुमका – मसलिया प्रखंड में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के सम्यक निराकरण तथा सुगमतापूर्वक सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने हेतु मसलिया प्रखंड में *”जनसुनवाई कार्यक्रम”*का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 194 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मुख्यतः सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, आपूर्ति, मनरेगा एवं कृषि आदि से संबंधित शिकायते मिले।जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने कहा कि आप अधिकारपूर्ण अपनी समस्याओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के समक्ष रखें। जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं उनका निष्पादन ससमय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया कि राज्य सरकार से पेंशन स्वीकृति एवं राशन ग्रीन कार्ड के लिए प्राप्त रिक्तियों के विरुद्ध पात्र एवं योग्य ग्रामीणों का चयन कर उन्हें अविलंब पेंशन एवं राशन कार्ड का लाभ प्रदान किया जाए। इसी प्रकार विद्युत प्रमंडल के अभियंता को विद्युत की समस्याएं एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता को चापाकल मरम्मत एवं अन्य समस्याओं के निदान का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को 15वी वित्त आयोग की राशि का ससमय व्यय करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अंचल अधिकारी अरविंद ओझा, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments