देवघर । दुमका में हाई कोर्ट का खंडपीठ के प्रस्ताव की मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए देवघर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि झारखंड में राज्य गठन के उपरांत लगातार 20 वर्षों से हाईकोर्ट का सर्किट बेंच खोलने का मांग किया जा रहा था। झारखंड में सर्वाधिक समय तक भारतीय जनता पार्टी का शासन काल रहने के बावजूद यह नहीं हो पाया था। इसे महागठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अल्प समय में करके दिखाया। उपराजधानी दुमका में हाई कोर्ट का खंडपीठ स्थापित होने से यहां के सभी छह जिलों साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा एवं देवघर के लोगों को सुविधा मिलेगी। अब हाईकोर्ट के लिए रांची का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही मुकदमा के बोझ बट जायेंगें और सभी मामलों का निष्पादन जल्द हो सकेगा।यह ही नहीं महागठबंधन के घटक दलों के चुनावी एजेंडे में जो भी कार्य लिए गए थे,वह बखूबी कोरोना काल की चुनौती के बावजूद पूरी की जा रही है। चाहे छूटे हुए परिवार का राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, परीक्षा शुल्क की माफी,जे पी एस सी का एग्जाम, ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने, कृषि ऋण की माफी, गरीब,विधवा, विकलांग,अनुसूचित जाति जन जाति,पिछड़ों को रोजगार से जोड़ने के सब्सिडी पर ऋण देने,पशुधन योजना का शुभारंभ, आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं सहित सारे कार्य काफी तीव्रता के साथ पूरी की जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ तमाम सरकार के मंत्री और विधायक बधाई के पात्र हैं। परन्तु वहीं भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार अपने किए गए वायदे के विपरीत कार्य कर रही है। यह सरकार खासकर गरीब, मजदूर, किसान,बेरोजगार एवं मध्यम वर्ग को ठगने का काम कर रही है। भोली भाली जनता को गुमराह एवं बरगला कर,धर्म के नाम पर मांसिक हमला कर चंद पूंजीपतियों के हित में सारे कार्य कर रही है।चाहे भूमि अधिग्रहण कानून, कृषि कानून हो या डीजल पेट्रोल तथा गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि,देश की संपत्तियों का निजी करण कर मंहगाई लाने एवं सरकारी नौकरियों की पद को समाप्त करने का काम कर रही है। देश के नौजवान रोजगार के लिए अपने डिग्री को लिए दर-दर घूम रहे हैं। आने वाला समय फिर से बड़े-बड़े कंपनियां के माध्यम से गुलामी की ओर ले जाने की साजिशकी जा रही है। देश की जनता को प्रलोभन देकर एवं बरगला कर झूठ की नींव पर बनी यह सरकार अधिक दिन तक चलने वाली नहीं है। इनकी हर चाल को जनता समझ चुकी है। यह सब देश को आजादी दिलाने वाली और आंदोलन के नींव पर बनी कांग्रेस कदापि पूरा नहीं होने देगी। जनता के समर्थन में आंदोलन करती रहेगी। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस को दी।