राँची।हेमंत सरकार की तरफ से बड़े पैमाने पर आइएएस का तबादला किया गया है. द. छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त प्रदीप कुमार को दुमका प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। देवघर, चाईबासा, सरायकेला और पाकुड़ के डीसी समेत 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस सूची में रांची के नगर आयुक्त और एसडीओ भी शामिल हैं। नौ प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी जो एसडीओ के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे, उन सबको डीडीसी बनाया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।राय महिमापत रे की जगह रांची के डीसी छवि रंजन होंगे. वहीं धनबाद के डीसी उमाशंकर होंगे.जानें कौन कहां गये.नाम कहां थे कहां गए►मनीष रंजन प्रतिक्षारत कोल्हान आयुक्त►राजेश कुमार शर्मा प्रतिक्षारत सचिव सूचना प्रोद्योगिकी एवं ई गर्वनेंस►के श्रीनिवासन प्रतिक्षारत प्रभारी सचिव खान एवं भूत्तव विभाग►कमलेश्वर प्रसाद सिंह नगर आयुक्त हजारीबाग देवघर डीसी►फैज अक अहमद परिवहन आयुक्त जामताड़ा डीसी►भोर सिंह यादव वाणिज्य कर आयुक्त गोड्डा डीसी►राजेश कुमार पाठक विशेष सचिव कृषि पशुपालन गढ़वा डीसी►चितरंजन कुमार पशुपालन निदेशक साहेबगंज डीसी►दिलीप टोप्पो संयुक्त निर्वाचन आयुक्त लोहरदग्गा डीसी►शिशिर कुमार सिन्हा आयुक्त आदिवासी कल्याण गुमला डीसी►राजेश सिंह विशेष सचिव उच्च शिक्षा बोकारो डीसी►उमाशंकर सिंह परियोजना निदेशक धनबाद डीसी►छवि रंजन कृषि निदेशक रांची डीसी►सूरज कुमार खूंटी डीसी जमशेदपुर डीसी►शशि रंजन गुमला डीसी पलामू डीसी►दिव्यांशु झा संयुक्त सचिव योजना सह वित्त चतरा डीसी►सुशांत गौरव निदेशक उच्च शिक्षा पर आइएएस का तबादला किया गया है. द. छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त प्रदीप कुमार को दुमका प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है।