13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhनिर्देशों का पालन न करने पर चट्टी बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान...

निर्देशों का पालन न करने पर चट्टी बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान को किया गया सील

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।**जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा पूर्व में ही जिला अंतर्गत सभी दुकानदारों के लिए निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुसार किसी भी दुकानदार को बिना मास्क लगाए आने वाले किसी भी ग्राहक को अपने दुकान में ना आने देने की अनुमति एवं अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही दुकान का संचालन करना था।**इस निर्देश की अवमानना करते हुए रामगढ़ के चट्टी बाजार स्थित सेंट्रल मार्केट के एक दुकानदार ने बिना उक्त निर्देशों का पालन किए दुकान का संचालन करना जारी रखा। इस संबंध में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कार्रवाई करते हुए उसके दुकान को सील कर दिया गया है।**गौरतलब हो कि जिला अंतर्गत सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करना है।

Most Popular

Recent Comments