खूंटी – आज खूंटी के नये उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास हेतु किये जाने वाली कार्यों की गति में निरंतरता बनाये रखने का निर्देश दिया।उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त, श्री सूरज कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि खूंटी जिले के विकास के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य सराहनीय हैं। मौके पर उन्होंने जिले के पदाधिकारियों और पूरी टीम को ऊर्जावान गति के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करें। साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों को पदाधिकारियों के बीच साझा किया। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की बात कही।बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि विकास के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जिले का सर्वागीण विकास और जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला समन्वय समिति की बैठक समय-समय पर की जाएगी। साथ ही उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले के विकास और कार्यों के सफल संचालन पर आवश्यक व उचित ध्यान दिया जा सके। उपायुक्त द्वारा आकांक्षी जिला के सभी मानकों पर भी विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे स्वास्थ्य सुरक्षा पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा कोरोना के प्रति सजग रहते हुए कार्य किये जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्तर से सकारात्मक कार्यों के प्रति प्रयासरत रहना है। ताकि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से विकास को गति मिल सके।मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री अरविंद कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।