लोहरदगा जिले के नये उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने आज जिला के उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। जिले की निवर्तमान उपायुक्त आकांक्षा रंजन द्वारा उन्हें इस मौके पर पदभार सौंपा गया। इस मौके पर उपायुक्त दिलीपी कुमार टोप्पो ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में जिले में कोरोना के संक्रमण को कम करना और इसे फैलने से रोकना प्राथमिकता होगी। साथ ही विकास योजनाओं को बेहतर से बेहतर मुकाम तक पहुंचाना ही उदे्श्य होगा।इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, अनुमण्डल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, डी टी ओ अमित बेसरा, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, अवर निबंधक मनोजीत प्रसाद, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।