जमशेदपुर सभाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आज जिले के नवनियुक्त उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने निवर्तमान उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला से पदभार ग्रहण किया। जिलेवासियों का अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि इस जिले में मैने एसडीओ-धालभूम एवं उप-विकास आयुक्त के रूप में कार्य किया है ऐसे में यह जिला मेरे लिए नया नहीं है। उन्होने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी समस्या हमारे समाने है जिससे पूर्वी सिंहभूम जिला भी अछूता नहीं है। एक टीम के रूप में हमारा यह प्रयास होगा कि उचित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, चेक पोस्ट पर आगंतुकों की निगरानी, चिकित्सीय संसाधनों की व्यवस्था के माध्यम से कोरोना संक्रमण के संभाव्य प्रसार पर रोकथाम लगा सकें।निवर्तमान उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने अपने कार्यकाल को लेकर जिलेवासियों एवं पदाधिकारियों/कर्मियों के सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुए सभी को शुभकामनायें दी।पदभार ग्रहण के पश्चात समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक किएकोविड-19 एवं मनरेगा योजनाओं के सफल संपादन को लेकर उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देशउपायुक्त श्री सूरज कुमार ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 संक्रमण रोकथाम एवं उपचार को लेकर की गई तैयारियों एवं जिले में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन में शत-प्रतिशत लोगों के स्वाब का सैम्पल लें। इस दौरान उन्होने कंटेन्मेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, वॉलंटियर, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की। उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि क्वारंटाइन सेंटर का नियमित भ्रमण करें तथा वहां की साफ-सफाई, खाने की गुणवत्ता, पानी, बिजली एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आपदा प्रबंधन विभाग से समय समय पर जो दिशा-निर्देशों दिए जा रहे हैं उनका अक्षरश: अनुपालन किया जाएगा। साथ ही जिले में मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रवासियों को मनरेगा के तहत संचालित पोटो हो खेल मैदान, निलांबर-पीतांबर जल समृद्धि एवं बिरसा हरित ग्राम योजना में रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि हमारा सामूहिक प्रयास रहेगा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।