रामगढ़: सोमवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राहुल वर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग(पंचायती रा), झारखंड, रांची द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत के विघटन उपरांत योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वकों, जिला परियोजना प्रबंधकों(ई पंचायत), जिला परिषद रामगढ़ के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की।बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने 14वें एवं 15वें वित्त से संबंधित मासिक प्रतिवेदन ससमय जमा कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा गूगल मीट के माध्यम से फील्ड वेरिफिकेशन का अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही।बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एलइडी स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन में व्यय की गई राशि की प्रतिपूर्ति हेतु राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को लोक संपत्ति मोबाइल एप्लीकेशन में प्रवेश पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।