रांची : इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के बाद अब पैसेंजर ट्रेनाें का किराया (Fare) भी बढ़ा दिया है। भाड़ा में 5 रुपए की वृद्धि की गई है। वहीं, रांची से धनबाद जाने के लिए अब 40 रुपए देना होगा, जबकि पहले 35 रुपए देना पड़ता था। अब रांची से अब मुरी जाने के लिए 20 रुपए, टाटा के लिए 40 रुपए और दुमका के लिए 80 रुपए देना होगा। रेलवे के अनुसार कम दूरी के ट्रेनों का किराया बढ़ाया गया है।रेलवे ने तर्क दिया है कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए किराए में वृद्धि की गई है ताकि ट्रेनों में अधिक लोग न चढ़ सकें। 30-150 किलोमीटर तक का यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे द्वारा बढ़ाए गए किराए का असर पड़ेगा। कोरोना महामारी अब भी मौजूद है और वहीं, कुछ राज्यों में कोरोना की हालात बिगड़ रही है। ऐसे में बढ़े हुए किराए को ट्रेनों में भीड़ को रोकने के रूप में देखा जाना चाहिए।