रामगढ़: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 1 मार्च से कक्षा 8 से कक्षा 12 तक का संचालन सभी विद्यालयों में किया जा रहा है। इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुशील कुमार ने गोला प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बयांग, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरेगातु एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू का निरीक्षण किया।इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न पंजियों की जांच करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोला, बीपीओ बोला एवं सभी बीआरपी सीआरपी को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं विभाग द्वारा सामान्य निरीक्षण एवं मध्यान भोजन से संबंधित विभिन्न प्रपत्र को भरकर प्रत्येक दिन निरीक्षण प्रतिवेदन जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय को उपलब्ध कराएं।