रामगढ़: मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त में नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को साफ करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। रामगढ़ जिले में गंगा की सहायक नदी के रूप में दामोदर नदी एवं रजरप्पा के समीप भैरवी तथा दामोदर नदी के संगम को चिन्हित किया गया है, पूर्व में नमामि गंगे योजना के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन जिले में किया जा चुका है। इसी क्रम में इस वर्ष भी अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।बैठक के दौरान उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ एवं अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के साथ नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में चर्चा की।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ को छावनी क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी के विभिन्न तटों को चिन्हित करने एवं साफ सफाई सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।**उपायुक्त श्री संदीप सिंह के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा को नमामि गंगे योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत योजना बनाने एवं समय-समय पर कार्यक्रमों का संचालन करने का निर्देश दिया गया।**इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को नमामि गंगे योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कराने एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में नमामि गंगे योजना से संबंधित डिबेट, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल रामगढ़ को रामगढ़ जिले की सीमाओं पर प्रवेश द्वार के माध्यम से नमामि गंगे योजना एवं जल संरक्षण योजना से संबंधित संदेशों का प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।**उक्त बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण, कार्यपालक अ