आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अड़की प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अभियान, एस. पी, डीएसपी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा सुदूर क्षेत्रों यथा तिरला,बिरबांकी, हड़दलामा, तुबिल, कंडेर, उबुलबुआ व कोरवा ग्राम का भ्रमण किया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही संचालित योजनाओं के तहत किये गए कार्यों का अवलोकन करने के क्रम में उन्होंने निर्देश दिए कि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहें, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभन्वित करने हेतु उन्हें योजनाओं से जोड़ना महत्वपूर्ण है। मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत है। जिला व प्रखण्ड के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करने के क्रम में कहा कि वर्तमान में आवश्यकता है कि दिग्भ्रमित विचारों से निकल कर अब विकास की दिशा में कदम बढ़ाया जाय। इसके लिए सभी को जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। *टीकाकरण केंद्रों में आमजनों को किया जागरूक*==================इसी क्रम में तिरला के टीकाकरण केंद्र व बिरबांकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर उपायुक्त द्वारा आमजनों को जानकारी दी गयी कि 60 वर्ष एवं इससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने केंद्रों पर आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं के सम्बंध में निर्देशित किया, ताकि किसी भी लाभुक को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को टीकाकरण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर दीदी किचन के सफल संचालन की सराहना की, साथ ही उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारियों ने दीदियों द्वारा बनाये गए भोजन को स्वयं ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की।भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं के तहत किये गए कार्यों का भौतिक निरिक्षण किया। मौके पर उबुलबुआ में मनरेगा के तहत आम बागवानी का अवलोकन किया एवं सोलर आधारित लिफ्ट सिचाई का जायजा लिया। इसके साथ ही कंडेर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाय। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की प्रसंशा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही जागरूक दृष्टिकोण से उज्ज्वल भविष्य की ओर पथ प्रशस्त होगा।साथ ही सुदूर क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कराने के दिशा में सभी स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी अहम भूमिका निभानी है।