अड़की प्रखण्ड भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय, तुबिल का निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को विद्यालय की मरम्मती के सम्बंध में निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त ने 9वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं से मुलाक़ात कर उन्हें उचित शिक्षा के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम के कुछ प्रश्न किये व उन्हें विभिन्न विषय भी पढ़ाये। उपायुक्त ने छात्र- छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि उचित शिक्षा ग्रहण कर हमारे विद्यार्थी सफल बनें। इसके लिए सभी विषयों का ज्ञान व कड़ी मेहनत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है।