उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत चयनित व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण प्रदाता एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। राज्य स्तर से चयनित व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण प्रदाता एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा तेजस्विनी परियोजना से जुड़े सभी किशोरियों एवं युवतियों को उनके रुचि के अनुसार व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । ये प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है एवं प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाएगी, साथ ही साथ उनकी एक वर्ष तक ट्रेकिंग भी होगी। खूंटी जिला हेतु 3 व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण प्रदाता इडक्ट्स , जे आई टी एम् एवं विजनरी एवं तीन व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता उद्योगीनी, लेट यज्ञा एवं पॉवर टू एंपावर का चयन किया गया है । इनके द्वारा हस्त शिप, हेल्थ केयर, कृषि, स्वास्थ्य, होटल मैेजमेंट,पर्यटन आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक के दौरान सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले प्रशिक्षण की विभिन्न बिंदुओं पर जानकारियां साझा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा सभी को राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में उचित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए।