रामगढ़: मंगलवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभा कक्ष में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रामगढ़ की अध्यक्षता में तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत दी जाने वाली सेवाओं के उन्मुखीकरण हेतू बैठक की गई।उक्त बैठक में श्रीमती नचिकेता मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रामगढ़, ब्रजबिन कुमार जिला समन्वयक, जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई, रामगढ़, श्रीमती ऋचा चौधरी, राज्य परियोजना निदेशक, AFC India Limited, स्वपन मन्ना, कार्यक्रम प्रबंधक, सृजन फाऊंडेशन एवं सभी अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित श्रीमती ऋचा चौधरी ने सर्वप्रथम सभी को परियोजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होने यह भी बताया कि तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत रामगढ जिले में व्यवसाय आधारित कौशल प्रशिक्षण हेतू AFC India Limited को 1170 किशोरी बालिकाएं एवं युवा महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं तथा उनको बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन एवं जैविक खेती के सम्बंधीत प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं सरकारी योजनाओं से उन्हें जोड़कर विभिन्न प्रकार का लाभ दिया जा रहा है।बैठक के अन्त मे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रामगढ़ ने सृजन फाऊंडेशन एवं सभी कर्मियों को निदेश दिया कि परियोजना संबंधित आकलन का कार्य जल्द से जल्द समाप्त कर लाभार्थियों की सूची सम्बंधित एजेन्सी को उप्लब्ध करवाए।