देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित मालेडीह गांव निवासी और समाजसेवी अशोक ठाकुर ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज अपना नामांकन दाखिल पत्र किया। उनके नामांकन के दौरान श्री ठाकुर के साथ मधुपुर से 2009 में भाजपा के प्रत्याशी रहे और संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानन्द झा के प्रपौत्र और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता संयुक्त बिहार के कृषि सिंचाई मंत्री कृष्णानन्द झा के पौत्र अभिषेक आनन्द झा सहित हजारों समर्थक पहुंचे थे। नामांकन के बाद श्री ठाकुर ने कहा –इतनी भारी संख्या में आप लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे,ये आपका उनके ऊपर एक और ऋण है, जिसे वे अपनी पूरी जीवन भी आपकी सेवा में समर्पित कर दूं , तो भी भार कम नहीं होगा। बहुत बहुत आभार आप सभी का। मधुपुर विधानसभा के विकास के लिए वे पूर्ण संकल्पित है और आप अपना आशीर्वाद उनपर बनाए रखे। श्री ठाकुर से पहले उनके छोटे भाई राजेश ठाकुर ने वर्ष 2005 और 2009 में मधुपुर विधान सभा से निर्दलीय भाग्य आजमा चुके है और अच्छी-खासी मत प्राप्त कर चुके है। इस बार श्री ठाकुर के मधुपुर विधानसभा से प्रत्यासी बनने से भाजपा या एनडीए प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की मुश्किलें बढ़ जाएगी और उनकी विजयी श्री मिलने में श्री ठाकुर पहाड़ी चट्टानों की तरह खड़ा रहते हुए गंगा की धाड़ को बीच मे सूखा देते नजर आ रहे। लोगो की माने मधुपुर विधान सभा मे ब्राह्मणों की अच्छी खासी वोट है जो अब काफी हद तक श्री ठाकुर के खेमे में शिफ्ट कर जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर गंगा की धार ही सूखेगी।