नमामि_गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के शहरी इलाके से व्यवहार न्यायालय से होता हुआ राजमहल सूर्य देव घाट तक स्वयं सहायता समूह, अनुमंडल के कर्मीगण एवं अन्य लोगों द्वारा द ग्रेट गंगा स्वच्छता पदयात्रा निकाली गई।
■सभी ने किया श्रमदान…..
पदयात्रा के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी कर्मियों ने राजमहल स्थित सूर्यदेव घाट में श्रमदान कर घाट की साफ सफाई की। इस दौरान उन्होंने घाट के समीप स्थित कूड़ा कचड़ा हटाते हुए झाड़ू लगाया एवं आम जनों को यह संदेश दिया कि वह भी गंगा तटों की साफ सफाई में अपना योगदान दे सकते हैं। इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि वह हर हफ्ते अगर घाटों की साफ-सफाई में अपना योगदान दें तो निश्चय ही घाट कभी गंदा नहीं होगी एवं घाटों के आसपास कूड़ा कचड़ा नहीं जमेगा।
■गंगा सपथ का हुआ आयोजन।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में सभी उपस्थित लोगों एवं कर्मियों ने गंगा स्वच्छता के लिए अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को साफ सुथरा रखने ।
गंगा स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने। गंगा में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने।
कपड़े के थैले का प्रयोग। सोख्ता गड्ढा बनाने केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित न करने तथा खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की सपथ ली।