16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कल से दी...

पलामू – 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कल से दी जायेगी वैक्सीन: उपायुक्त

जिले में 4 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जायेगी।प्रथम चरण में नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों में वैक्सीन देने की व्यवस्था की गयी है।इसे लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने नगर निगम अंतर्गत वैसे सभी लोग जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है,उनसे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की है।उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है। उन्होंने टीकाकरण करवाने वाले सभी व्यक्तियों से केंद्र पर आधार कार्ड के साथ पहुंचने की अपील की है। नगर निगम अंतर्गत 4 एवं 5 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इन स्थानों पर चलाया जायेगा टीकाकरण का विशेष अभियान-1.सदर प्रखंड कार्यालय परिसर2.उन बुनकर सहयोग समिति,सुदना 3. मध्य विद्यालय,सिंगरा खुर्द4. पंचायत भवन,बारालोटा 25. प्राथमिक विद्यालय अघोर आश्रम6. पंचायत भवन, रांची रोड रेड़मा 37. पंचायत भवन,बारालोटा 4,58. मध्य विद्यालय,बहलोलवा 9.ज्ञानदीप विद्यालय,जनकपूरी10.सरस्वती शिशु मंदिर हमीदगंज11. लघु सिंचाई विभाग12.शहरी रवा केंद्र,नई मोहल्ला13.पलामू क्लब14.टीचर ट्रेनिंग स्कूल15. गणेश विद्यालय,मेन बाजार16. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चैनपुर शहरउपायुक्त ने उपरोक्त सभी केंद्रों पर सभी संबंधितों को कोरोना वायरस प्रोटो कॉल के तहत सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया है।कोरोना वायरस टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1950जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-222077Office of Chief Minister, Jharkhand

Most Popular

Recent Comments