रामगढ़: सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू किया गया है, इसी क्रम में बृहस्पतिवार से रामगढ़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, रांची श्रीमती पम्मी सिन्हा ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रामगढ़ श्रीमती नचिकेता मिश्रा के साथ बृहस्पतिवार को रामगढ़ के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने रोस्टर का पालन करते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं को केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन के दौरान सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा हर समय फेस कवर अथवा मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं तथा सहायिकाओं को केंद्र पर सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया।