आज जिले की अड़की प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सचिव, श्री कमल किशोर सोन एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव, श्रीमती आराधना पटनायक द्वारा कोविड-19 का टीका लिया गया।* इस दौरान उन्होंने आमजनों को टीकाकरण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्होंने 30 मिनट का समय ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया।मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री कमल किशोर सोन द्वारा बताया गया कि अड़की प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। साथ ही उन्होंने आमजनों को टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य सुयोग्य श्रेणी के नागरिकों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाना है। कोरोना वायरस के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले के 45 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।मौके पर ग्रामीण विकास विभाग सचिव, श्रीमती आराधना पटनायक द्वारा लोगों को प्रेरित करने के क्रम में बताया गया कि जिले के वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है, वे आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवा सकते है।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में सावधानी और सतर्कता के साथ मास्क का उपयोग, समाजिक दूरी का अनुपालन व साफ-सफाई पर रखें विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।