रामगढ़: बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति श्री जी ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामगढ़ जिले में कोरोना के मद्देनजर हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके उनके प्रखंडों में अंचल अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों आदि के साथ नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन करने एवं क्षेत्र में कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस शनिवार अनिवार्य रूप से सभी प्रखंडों में मेगा टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक सप्ताह में बृहस्पतिवार एवं शनिवार को मेगा टीकाकरण अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद को जिले में कोरोना के टीके का स्टॉक नियमित रूप से अपडेट रखने एवं आवश्यकता अनुसार पूर्व में ही राज्य से टीके की मांग करने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने श्रम अधीक्षक को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए उनके क्षेत्रों में स्थित कारखानों तथा औद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण अभियान का आयोजन करने का निर्देश दिया, इसके साथ ही उन्होंने मजदूर दिवस के अवसर पर भी विशेष टीकाकरण अभियान चलाने की बात कही।**बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में सामने आ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए आवश्यकता अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया।**इन सबके अलावा बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने डीएमएफटी टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए मेगा ड्राइव हेतु जिला स्तर पर केंद्रों की सूची तैयार करने, कोरोना बुलिटीन का निर्माण करने, अस्पतालों के साथ समन्वय करते हुए स्वास्थ उपकरणों, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।*