कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जिले में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिया।उपायुक्त ने सभी प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर को रेडी टू यूज स्टेट में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के दूसरे वेव में ऑक्सीजन की आवश्यकता ज्यादा है। ऐसे में उन्होंने मरीजों के ऑक्सीजन लेवल को मापते हुए सर्वप्रथम ऑक्सीजन सपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को रेफर ना करें। उन्होंने कहा कि मेदनी राय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेड की कमी नहीं है। अगर कोई ऐसा मरीज है जिन्हें अस्पताल में बेड की जरूरत है तथा उसकी कंडीशन क्रिटिकल है, तो उन्हें एमएमसीएच में तत्काल रेफर करें। इसके अलावा उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को सीएचसी के स्तर से मॉनिटर करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि वह आइसोलेशन में रह रहे लोगों से निरंतर संपर्क स्थापित करते रहे। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों कि स्वास्थ संबंधित जानकारी निश्चित रूप से लेते रहें। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो से अपील की है कि वे अपने घर में ही रहे। अगर वे बाहर घूमते पाए गए तो उनके विरूद्ध महामारी फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी ब्लॉक में कंट्रोल रूम बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीज मिलने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। उन्होंने इंसिडेंट कमांडर-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी से कड़ाई अपनाते हुए कंटेनमेंट जोन के दुकानों को आवश्यक रूप से बंद करवाने का निर्देश दिया। इस बाबत कोई भी अन्य सुनवाई नहीं की जाएगी।बैठक में उपायुक्त ने 17 अप्रैल 2021 से 5 चरणों में चलाए जाने वाले वैक्सीनेशन ड्राइव को गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार का लक्ष्य प्रति सेंटर पर 200 वैक्सीनेशन प्रतिदिन रखा गया है। ऐसे में सेविका, सहायिका सहित प्रखंड स्तर पर अन्य लोगों के द्वारा मोबिलाइजेशन का कार्य करना अति आवश्यक है। इस दौरान हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मजदूर दिवस 1 मई के अवसर पर जिले के सभी संगठित तथा असंगठित मजदूरों को भी टीका लगाया जाएगा। उपायुक्त ने इससे संबंधित तैयारी अभी से ही करने का निर्देश दिया। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब सख्त होने की जरूरत है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जलसा एवं जुलूस सख्त मनाही है। ऐसे में जिले में कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जलसा एवं जुलूस का आयोजन होता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वही दुकानों में मास्क पहनकर रहना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकान में लोग बिना मास्क के दिखाई देते हैं तो त्वरित कार्रवाई करते हुए उस दुकान को सील करें। इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों से प्रतिदिन रिपोर्ट लें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर पर सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से करवाएं।