14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष मास्क चेकिंग अभियान

खूंटी – जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष मास्क चेकिंग अभियान

उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार आज भगत सिंह चौक, खूंटी सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमंत सती के नेतृत्व में गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है।मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क के बगैर पाये जाने वालों के लिए प्रशासन सख्त है। साथ ही उन्हें मास्क देकर इस गलती की पुनरावृति नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है। बिना मास्क के सड़क पर पैदल चलनेवाले लोगों एवं वाहन चालकों की गहन जांच की जा रही है। ■ *#मास्क पहने और दूसरों को भी प्रेरित करें- अनुमण्डल पदाधिकारी* ====================इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, बैंकों व दुकानों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान किया गया। मौके पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान न दें। साथ हीं उनके द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें।मास्क चेकिंग अभियान के दौरान अंचल अधिकारी, खूंटी द्वारा आमजनों से अपील की गई कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें। इसमें सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।

Most Popular

Recent Comments