आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 से सम्बंधित आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आवश्यकता है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु उचित व सजग प्रयास किये जाय। इसके मद्देनजर गठित इंसिडेंट कमांडर व अन्य अधिकारियों/कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से उनके सम्बन्धित कार्यों को उचित रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों/ कर्मियों को कोविड अनुरूप व्यवहारों का पूर्ण अनुपालन करने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यो यथा- संक्रमित मरीज की जाँच, उनका इलाज, आईसोलेशन सेंटर व क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग एवं जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मियों के कार्य दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। ताकि आमजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु हर स्तर पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो सके। इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में सैम्पल टेस्टिंग में तेजी लाते हुए समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी इस जंग में हम अपनी अहम भूमिका निभाते वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले के 45 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाय।इस दौरान अधिकारियों/कर्मियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उन्होंने सैम्पल कलेक्शन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, डेड बॉडी डिस्पोशल, ऑक्सीजन बेड, आई.सी.यू कोरोना वैक्सिनेशन, एम्बुलेंस प्रबंधन एवं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बिंदुवार सभी अधिकारियों/कर्मियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को चिन्हित करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जिला अंतर्गत लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया।बैठक के दौरान कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने हेतु पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान, अधिक संख्या में कोविड-19 की जांच कराए जाने, साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए संक्रमित व्यक्तियों को तत्परता पूर्वक कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराए जाने एवं अन्य गतिविधियों के सम्यक अनुश्रवण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों, इंसिडेंट कमांडर व एम्बुलेंस प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष के संचालन व आमजनों की समस्याओं का ससमय निराकरण करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि कोविड के मरीजों के लिए उचित स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित कराना अहम है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिनियुक्त कर्मी नियंत्रण कक्ष में आवश्यक सूचनाओं का संग्रहण करेंगे एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समय पर लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा के कार्य क्रियान्वित करने हेतु हर स्तर पर उचित प्रयास किये जाने चाहिए। जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 7480014840हेल्पलाइन फोन संख्या—9931836667,8294549648