आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व प्रबंधन को निर्देशित किया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स एवं अन्य सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल में अन्य व्यवस्था में सुधार तथा बदलाव को लेकर कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बेरिकेडिंग कर व्यवस्थित रूप से गतिविधियों को सुचारू किया जाय। जिससे अनावश्यक रूप लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर अस्पताल व संचालित कार्यों का अनुश्रवण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो। यहां उन्हें नियमित अंतराल से ससमय उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही साथ पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की चिकित्सीय जांच हेतु खूंटी जिले में तीन कोविड केयर अस्पताल यथा- DCH-1- मदर एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल, DCH-2- मदर एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल, DCH-3- सदर अस्पताल, खूंटी को चिन्हित किया गया है। जिसमें मरीजों के बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मौके पर उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिए गए कि सभी कोविड संक्रमित मरीजों से निरन्तर सम्पर्क में बने रहेंगे तथा उनके प्रतिदिन की स्वास्थ्य प्रगति की जानकारी प्राप्त कर उचित कारवाई करेंगे। अस्पताल में इलाजरत कोविड संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने तथा सभी मरीजों को ससमय भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। ◆ #COVID19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु #खूंटी जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर।◆ जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 7480014840◆ हेल्पलाइन फोन संख्या—9931836667,8294549648