39.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsDumkaदुमका - उपायुक्त ने किया फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

दुमका – उपायुक्त ने किया फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दिग्घी स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से नव निर्मित कोविड टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया एवं संवेदक को लैब के निर्माण कार्य को 10 दिनों के अंदर पूरा करने का निदेश दिया।कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो।यह टेस्टिंग लैब पूरी तरह से आधुनिक होगा।उन्होंने बताया कि इस लैब के चालू हो जाने से कोविड-19 के जांच में काफी तेजी आयेगी,जिससे संक्रमण को रोकने में हम सफल होंगे।निदेश दिया कि सभी जरूरी इंस्ट्रुमेंट जल्द से जल्द लगाया जाय।ज्ञात हो कि फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में पूर्व से ही एक कोविड टेस्टिंग लैब कार्यरत है।इस दौरान सिविल सर्जन अनंत कुमार झा,फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments