33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - बिना सूचना अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण

पलामू – बिना सूचना अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है।इसी सिलसिले में मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने मेदनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने कोविड केअर सेंटर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीडीसी अस्पताल की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत हुए।मौके पर उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों,कर्मचारियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया। बिना सूचना अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरणनिरीक्षण के दौरान औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीके झा,शल्य विभाग के सह प्राध्यापक डॉ केके सिंह,व हड्डी रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये।उप विकास आयुक्त ने अनुपस्थित सभी चिकित्सकों से 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।आईसीयू के अलावा अन्य वार्डों में भी कर्मियों की नियुक्ति करने का दिया निर्देशनिरीक्षण के दौरान डीडीसी ने पाया की आईसीयू में तो सभी कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है लेकिन कोविड-19 के अन्य सामान्य वार्डों में मैनपॉवर की कमी है ऐसे में उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को अन्य वार्डों के लिए अलग से मैन पावर की नियुक्ति करने का निर्देश दिया। ऑक्सीजन युक्त बेड को क्रियाशील रखने का दिया निर्देश निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने ऑक्सीजन युक्त बेड का भी अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने पाया कि हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध है लेकिन कई छोटी-मोटी तकनिकी खामियों के कारण कई बेड इस्तेमाल किए जाने की स्थिति में नहीं है ऐसे में उन्होंने सभी ऑक्सीजन युक्त बेड को रेडी टू यूज़ अवस्था में रखने का निर्देश दिया ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी वक्त इन बेडों का उपयोग किया जा सके।वहीं कोविड वार्ड में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम करा रहे ज्योति इंफ्रा को फटकार लगाते हुए वेंटिलेशन व अन्य कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने की बात कही।इसी दौरान उप विकास आयुक्त ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद कर उनका हालचाल जाना। आवश्यकता अनुसार मरीज को सबसे पहले दें ऑक्सीजन सपोर्ट:डीडीसीदो घण्टे के निरीक्षण के उपरांत डीडीसी श्री जमुआर ने एमएमसीएच अधीक्षक एवं अन्य डॉक्टरों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि इस महामारी में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी चिकित्सकों की है।उन्होंने सभी डॉक्टरों से मानवता का परिचय देते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे तरीके से करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता ज्यादा है।उन्होंने मरीजों के ऑक्सीजन लेवल को मापते हुए सर्वप्रथम ऑक्सीजन सपोर्ट देने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments