उपायुक्त ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस को पालन करते हुए जिला प्रशासन की ओर से कई जगहों को कोरोना वायरस टेस्टिंग एंड सैंपलिंग केंद्र बनाया गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर के निगरानी में निशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करोना जांच हेतु सरकार द्वारा दिए गए कोरोना टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह किट खुद से घर पर इस्तेमाल न करे। ऐसा करने से सरकार द्वारा बनाये गए पोर्टल पर आपकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति जारी नही हो रही। जिससे स्वास्थ्य विभाग को आपके स्वास्थ्य की निगरानी में समस्या हो सकती है। आप सभी से अनुरोध है कि सरकार के नियमो का पालन करें और सही माध्यम से अपनी जांच करवाएं।उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में हर आमजन की अहम भागीदारी है। सरकार व प्रशासन जहां कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति आमजन को जागरूक कर रही है वहीं जिला की जनता भी स्वास्थ्य के प्रति अपनी संजीदगी दिखाने में पूरी सजगता दिखा रही है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला के लोग अपने घरों में रहकर पूरी गंभीरता से नियमों की अनुपालना करते हुए कोरोना को हराने में अपना योगदान दे रहे हैं। जनहित में जिला प्रशासन की पूरी टीम अच्छी भूमिका अदा कर रही है।