बोकारो :- वेयरहाउस का निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार होता है इसकी रिपोर्टिंग भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को जाती है। इसी के आलोक में आज दिनांक 16 जुलाई, 2020 को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-/बी. स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण उपायुक्त श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।निरीक्षण के दरम्यान उपायुक्त सभी कमरों को बारी-बारी से देखा, देखने के बाद सभी ईभीएम को सही पाया तथा अधिकारियों से वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोतीलाल हेम्ब्रम को निदेश दिया कि जिस कमरे में पानी सीपेज का समस्या है उस कमरे का अविलंब सीपेज बंद करवाना सुनिश्चित करें ताकि EVM मशीन को सुरक्षित रखा जा सके।■ फस्ट लेवल चेकिंग वाले कमरे को देखा दिए आवश्यक निदेश-उपायुक्त श्री राजेश कुमार सिंह ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को समय-समय पर वेयरहाउस को साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निदेश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फस्ट लेवल चेकिंग (FLC) होने वाले कमरे को भी देखा। देखने के बाद उन्होंने आवश्यक दिशा निदेश दिया। वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी हासिल की। व्यवस्था से उपायुक्त ने पूरी तरह संतुष्टि जाहिर की है।निरीक्षण के दौरान निदेशक डीपीएलआर श्री पशुपतिनाथ मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोतीलाल हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।