गिरिडीह – एसीबी धनबाद की टीम ने रिश्वत के साढ़े तीन हजार रुपए के साथ एक अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा गिरिडीह जिला के राजधनवार थाना में पदस्थापित शंभु सिंह है। शंभु सिंह केस डायरी भेजने के एवज में साढ़े तीन हजार रुपए की मांग कर रहा था।इसके बाद में, भटुआ गाँव निवासी छक्कन मियां नामक व्यक्ति ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) धनबाद से की। इसके बाद एसीबी ने मामले के सत्यापन के बाद गुरुवार को बड़े ही नाटकीय ढंग से सहायक पुलिस अधिकारी को एसीबी ने घूस के रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल एसीबी गिरफ्तार अवर निरीक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद कार्यालय ले आई है। जहाँ उनसे पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। बता दें कि, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में जुटी है।