राजमहल – नगर पंचायत राजमहल के संपूर्ण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वछता मित्रों द्वारा आवासीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों से कूड़ा संग्रहण किया जा रहा है । यहां बरसात को देखते हुए नालों की साफ सफाई की जा रही है । घर घर जा कर कचड़ा लिया जा रहा है एवं पूर्व से बाहर लगे कूड़े के ढ़ेर का उठान किया जा रहा है।राजमहल पंचायत क्षेत्र में हर दिन घर घर कूड़ा कलेक्ट किया जा रहा है, सड़कों एवं नालों की सफ़ाई की जा रही है,इसके अतिरिक्त यहां 1% हाइपो क्लोराइड से भवन सड़कों आदि को सैनिटाइजर किया जा रहा है ।वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अभियान का हिस्सा बन कर अपने आस पड़ोस तथा समाज को सफाई के प्रति जागरूक कर रहीं हैं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए महिलाएं आगे आ कर सामज को साफ सफाई का संदेश दे रहीं हैं।इस सफाई अभियान में सफाई मित्रों की भी अहम भूमिका है, जो हमें साफ आपने आस पास साफ सफायी रखने के लिए प्रेरित कर रहें हैं, साथ ही साथ covid-19 के मद्देनजर सफाई कर्मी न सिर्फ़ ज़िले को साफ कर रहें हैं बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए लगातार तत्पर नज़र आ रहें हैं।आमजनों से विशेष अपील है कि आप भी अपने आस पड़ोस में साफ सफाई का ध्यान रखकर अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं ।