रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के संबंध में सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वही उपायुक्त ने स्क्रूटनी के उपरांत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर आवेदन कर्ताओं का साक्षात्कार लेने का निर्देश दिया।इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।**बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्थापना उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीपीए