12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRajmahalरामगढ़ - जल जीवन मिशन के तहत हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का...

रामगढ़ – जल जीवन मिशन के तहत हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़: रामगढ़ शहर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल स्थित सभागार में बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पूर्व सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री प्रशांत कुमार, माननीय विधायक, रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, माननीय विधायक माण्डु श्री जयप्रकाश भाई पटेल अधीक्षण अभियंता पेयजल स्वच्छता अंचल हज़ारीबाग श्री हरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य अतिथियों का स्वागत उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य ने पौधा भेंट कर किया। कार्यशाला का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यशाला के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार का उद्देश्य है कि मार्च 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जल जीवन मिशन के तहत इस कार्यशाला का आयोजन करने के पीछे विभाग के दो मकसद है पहला जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को धरातल पर लाना एवं धरातल पर लाने के क्रम में आने वाली दिक्कतों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना। जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को सफल करने हेतु तीन चरणों में कार्य किया जाना है। पहला योजना निर्माण, दूसरा संचालन एवं तीसरा संचालन के क्रम में और क्या क्या प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि योजना का सफल संचालन किया जाए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के सभी जिलों में रामगढ़ जिला जल जीवन मिशन के तहत सबसे आगे है, जल्द से जल्द सभी रामगढ़ जिले वासियों को नल से जल उपलब्ध हो इसके लिए डीएमएफटी के माध्यम से कई योजनाएं स्वीकृत की जा चुकी है। लेकिन हम सभी को ध्यान रखना है कि यह योजना सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि योजना का लक्ष्य लंबे समय तक लोगों को लाभ पहुंचाना है। इसके लिए विभाग द्वारा मनरेगा, 15 वे वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं को संलग्न कर विशेष योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक बार जब सभी परिवारों को नल से जल उपलब्ध हो जाएगा उसी वक्त यह भी जरूरी है कि जल संचयन पर भी ध्यान दिया जाए क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बिना जल को संचय किये बिना हम लंबे समय तक लोगों को लाभ नहीं दे पाएंगे।

Most Popular

Recent Comments