कोविड-19 टीकाकरण में पलामू को और बेहतर बनायें। चिन्हित सभी जगहों पर टीकाकरण कार्य शुरू हो चुका है। जिन स्थानों पर टीकाकरण कराने वाले लाभुकों की उपस्थिति कम हो रही है, उन स्थानों से लाभुकों को फोन के माध्यम से सूचित करें और टीकाकरण हेतु शत प्रतिशत उनकी उपस्थित सुनिश्चित करायें। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कंट्रोल रूम का संचालन करें, जिसके माध्यम से लाभुकों को सूचना देने में आसानी हो सके। यह बातें पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कही। वे आज जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला समाज कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक में बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि कोविन पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति अगर निर्धारित तिथि को वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण स्थल पर नहीं पहुंचता है, तो उसे दूसरे दिन द्वितीय पाली में बुलाते हुए टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी को समन्वय के साथ कार्य करने एवं टीकाकरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों को दिग्भ्रमित करने, अफवाह फैलाने, दुष्प्रचार करने वालों पर पैनी नजर रखें। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, इसके लिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया कि टीकाकरण कराने आने वालों को एक डिटेल्स स्लीप दिया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से लाभुक का नाम, टीकाकरण की तिथि, दूसरे टीकाकरण की तिथि, वैक्सीन के प्रकार आदि अंकित रहेंगे। इससे लाभुक को भी टीकाकरण को लेकर जानकारी रहेगी और दूसरी टीका लेने में सजगता आएगी। उपायुक्त ने ऑनलाइन इंट्री, कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन वाइल का प्रयोग एवं बचे वैक्सीन वाइल संबंधी एमआईएस इंट्री, 10 फरवरी तक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण पूर्ण करने पर बल दिया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर टीकाकरण की प्रतिदिन समीक्षा करने का निदेश दिया।बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ0 जॉन एफ केनेडी, डीआरसीएचओ डॉ0 अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, एसएमओ बलेमा देवगम, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 एमपी सिंह, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 एमके मेहता, डॉ0 अनूप कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार एवं सुखराम बाबू, डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश शुक्ला, प्रखंड विकास प्रदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।