18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला...

खूंटी – स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर उपायुक्त द्वारा विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोग से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित संदेशों के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समाज में फैले कुष्ठ रोग के प्रति भ्रांतियों के बारे में भी आमजनों को जागरुक किया जाना चाहिए। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए कि निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रों की अद्यतन स्थिति से सम्बंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराए। वर्तमान में जिला अंतर्गत कुष्ठ रोगियों की पूर्ण देख-भाल सुनिश्चित कराई जाय।उन्होंने निर्देशित किया कि कुष्ठ रोग से सम्बंधित अंधविश्वास को खत्म करने हेतु गाँव-गाँव में अभियान को सफल बनाया जाय। साथ ही कुष्ठ रोगियों के लिए एम.डी. टी की दवा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त दी जाती है, इसकी जानकारी आमजनो को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण, इसका प्रभाव व बचाव आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां लोगों को बताई जाय ताकि स्पर्श कुष्ठ रोकथाम जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में सिविल सर्जन, श्री प्रभात कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुष्ठ निरोध दिवस मनाया जाता है । 30 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले को कुष्ठ मुक्त करने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुष्ठ के संभावित मरीजों की खोज कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द रोगी की पहचान हो सके और समय पर उनका इलाज किया जा सके। इस बीमारी का इलाज बिल्कुल मुफ्त में हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।

Most Popular

Recent Comments