माननीय राज्यपाल के पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने चाकुलिया का किया भ्रमण, कार्यक्रम स्थल एवं हैलिपेड का किया निरीक्षण, प्रखंड सभागार में बैठक कर विभिन्न ऑनगोइंग योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश माननीय राज्यपाल, झारखंड के प्रस्तावित पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार आज चाकुलिया पहुंचे एवं कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड, पहुंच पथ तथा अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया तथा संबधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । माननीय राज्यपाल, झारखंड श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया प्रखंड में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां वे नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी ।उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के भ्रमण के मौके पर उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, एसडीओ घाटशिला, एसडीपीओ, बीडीओ चाकुलिया तथा संस्था के लोग उपस्थित थे । उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने प्रखंड सभागार में की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देशउपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने चाकुलिया प्रखंड प्रखंड सभागार में बैठक कर विभिन्न ऑनगोइंग योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उपायुक्त द्वारा पीएम आवास की समीक्षा के क्रम में पंचायत सचिव जुगीतोपा, चंदनपुर को फटकार लगाते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया गया, कार्य प्रगति के उपरांत वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया गया । दीदी बाड़ी योजना के क्रियान्वयन में उपायुक्त ने असंतोष प्रकट किया । प्रत्येक गांव में 5 ऑन गोइंग योजना नहीं होने पर उन्होने 31 जनवरी तक समय देते हुए योजना का चयन कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत BLBC की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी बैंकों को तत्पर होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया साथ ही SBI कालापाथर के प्रबंधक को स्पष्टीकरण निर्गत करने का आदेश दिया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, बीडीओ चाकुलिया तथा अन्य उपस्थित थे ।